WhatsApp के डिलीटेड मैसेज को भी पढ़ सकेंगे आप, फॉलो करें ये स्टेप्स

17 Oct 2024

Shashank Srivastava

जो बात हमसे छुपाई जाती है, उसे जानने की उत्सुकता हमारे अंदर और ज्यादा बढ़ जाती है. खैर, इस आदत को 'ह्यूमन नेचर' के खांचे में डाल कर आगे बढ़ते हैं.

'ह्यूमन नेचर'

वाट्सएप मैसेजिंग एप्लिकेशन कभी-कभी इसी ह्यूमन नेचर की परीक्षा ले लेता है जब कोई मैसेज भेज कर डिलीट कर देता है.

वाट्सएप फीचर

कई बार सामने से पूछना ठीक नहीं लगता है लेकिन उस मैसेज को जानने की लालसा बढ़ती ही जाती है. इसके लिए हमने एक तरीका पता लगाया है.

बढ़ती है जानने की इच्छा

इसका इस्तेमाल करके आप डिलीट किया हुआ मैसेज भी पढ़ सकते हैं. ये करने के लिए आपको बस कुछ सेटिंग्स ऑन करने पड़ेंगे.

क्या है तरीका?

सबसे पहली बात तो ये है कि आप अपने वाट्सएप के नोटिफिकेशन को ऑन रखें ताकि सभी मैसेज का रिकॉर्ड क्रिएट होता रहे और आपको मैसेज के नोटिफिकेशन मिलते रहे.

क्या है सेटिंग?

इसके बाद अपने मोबाइल की सेटिंग में नोटिफिकेशन सेटिंग में जाकर एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें.

नोटिफिकेशन सेटिंग

वहां पर आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा जिसे यूजर को ऑन करना है. ऑन करने के बाद वाट्सएप नोटिफिकेशन हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

नोटिफिकेशन हिस्ट्री

बस, हो गया काम. अब आपके मोबाइल पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन की हिस्ट्री बनती जाएगी जो आपके नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव हो जाएगी. इसके बाद आप डिलीट किए गए मैसेज को आसानी से पढ़ सकेंगे.

हो गया काम पूरा!

बता दें कि इस सेटिंग को ऑन करने के बाद भी कुछ फाइल्स जैसे वीडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट्स नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव नहीं होते हैं.

कुछ चीजों के नहीं बनते रिकॉर्ड