गर्मियों में AC चलाने की निंजा टेक्‍नीक, आधा हो जाएगा बिल

21 March 2025

Soma Roy

तापमान बढ़ने के साथ ही घरों में AC चलने लगते हैं. मगर 24 घंटे एयर कंडीशनर के चलने से न सिर्फ इस पर लोड बढ़ता है, बल्कि बिजली का बिल भी सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.

गर्मी में बढ़ेगी मांग 

बिजली का बिल बचाने के लिए या तो कुछ लोग आराम से समझौता करते हैं, तो वहीं कुछ लोग मजबूरी में ज्‍यादा बिल चुकाते हैं. अगर आप भी बिजली के बिल के खर्च को बचाना या कम करना चाहते तो ये टिप्‍स आपके काम आ  सकते हैं.

ये टिप्‍स हैं यूजफुल 

द ब्‍यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी के मुताबिक एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना सबसे बेहतर होता है. ये वास्तव में मानव शरीर के लिए आदर्श है. इसलिए सही टेम्‍परेचर  सेट करें.

सही टेम्‍परेचर सेट करें

एसी का तापमान प्रत्येक डिग्री कम करने पर बिजली की खपत में 6 प्रतिशत की भारी वृद्धि होती है, इसलिए अपने एसी को 16 डिग्री पर सेट करने की आदत छोड़ें. इससे बिजली का बिल कम होगा.

कैसे घटेगा बिजली का बिल 

चाहे आपके पास विंडो एसी हो या स्प्लिट एसी, ज्‍यादातर ये बाहर ही रखे जाते हैं. कंडेनसर यूनिट घरों के बाहर रहता है, जिससे एसी फिल्टर गंदे हो जाते है, इससे कूलिंग घट जाती है और बिजली ज्‍यादा लगती है. इससे बचने के लिए फिल्टर की नियमित सर्विसिंग और सफाई कराएं.

नियमित फिल्टर की सफाई

एसी चलाते समय हमेशा खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें. इससे आपके कमरे की ठंडी हवा लीक न हो रही हो, नहीं तो रूम की कूलिंग बढ़ाने के लिए एसी का टेम्‍परेचर कम करेंगे और बिजली ज्‍यादा लगेगी. 

दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें

अपने कमरे में हवा का संचार बढ़ाने और कूलिंग प्रक्रिया को तेज करने के लिए अपने सीलिंग फैन को चालू करें. इसे मीडियम स्‍पीड पर सेट करें, इससे एसी की प्रभावशीलता बढ़ जाएगी और बिल में बचत होगी.

पंखा चालू करें

सोने से पहले एसी में टाइमर सेट कर दें ताकि कमरे का तापमान एक लेवल पर आने के बाद इसका स्‍टेबलाइजर बंद हो जाए. ये ऑटोकट होने से बिजली की बचत होगी. 

टाइमर का उपयोग करें