कैसे छुड़ाएं होली के पक्‍के रंग, ये 8 टिप्‍स आएंगे काम

12 March 2025

Soma Roy

होली रंगों का त्‍योहार है, ऐसे में कलर्स से खेलना लाजमी है. मगर परेशानी आती है इन गहरे पक्‍के रंगों को छुड़ाने में. आज हम आपको इसे आसानी से छुड़ाने के टिप्‍स बताएंगे.

ये हैं कारगर उपाय 

होली के रंगों को हटाने के लिए नारियल तेल, जैतून का तेल या बेबी ऑयल लें. इसे त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. 10-15 मिनट तक रंगों को घुलने दें, फिर कॉटन से पोंछें या गुनगुने पानी से धो लें इससे रंग छूट जाएगा.

नेचुरल ऑयल से मसाज

रंग छुड़ाने के लिए बेसन और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं, इसे त्‍वचा पर लगाएं और हल्का सूखने दें और फिर रगड़कर साफ करें.

घरेलू फेस पैक का जादू

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पैक भी रंग छुड़ाने और तेल सोखने में मदद करता है. इससे स्किन भी बेहतर होगी.

मुलतानी मिट्टी भी फायदेमंद 

रंगों में केमिकल भी होता है, इससे स्किन पर रैशेज हो जाते हैं. इसे छुड़ाने और स्किन को राहत देने के लिए एलोवेरा और शहद का मिश्रण त्वचा पर लगाएं. 

त्‍वचा को करेगा साफ 

जिद्दी रंगों के लिए नींबू का रस और शहद बराबर मिलाएं. दाग वाली जगह पर मसाज करें. 5 मिनट छोड़कर धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं.

नींबू और शहद से हटाएं जिद्दी दाग

रंग छुड़ाने के लिए सल्फेट-फ्री हल्का क्लींजर या फेसवॉश चुनें. इससे मुंह धोएं और हल्‍के गुनगुने पानी से कॉटन से चेहरा पोछें. अब मॉइश्चराइजर लगाएं. 

फेसवॉश और गुनगुना पानी

होली के बाद त्वचा को राहत देने के लिए दही और हल्दी का मास्क लगाएं. ये जलन को शांत करेगा और त्वचा को ताजगी देगा.

दही-हल्‍दी का मास्‍क