WhatsApp पर कैसे लगाएं टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

30 Mar 2025

Vinayak singh

अगर आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp पूरी तरह सुरक्षित रहे और अकाउंट सेफ रहे, तो आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके अकाउंट के लिए एक तरह से अतिरिक्त सुरक्षा का काम करता है. इसमें पासवर्ड के अलावा एक और कोड डालना होता है, जिससे अकाउंट सुरक्षित रहता है.

अतिरिक्त सुरक्षा

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले अपने फोन को अनलॉक करके WhatsApp खोलें.

कैसे लगाएं

WhatsApp खोलने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट्स दिखेंगे. इन तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं.

 फिर सेटिंग्स में जाएं

सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद "अकाउंट" पर जाएं. यहां आपको सेफ्टी और प्राइवेसी से संबंधित सेटिंग्स मिलेंगी. इसके बाद आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा.

सेफ्टी और प्राइवेसी

इसके बाद, आपको यह प्रोसेस पूरा करने के लिए एक पिन सेट करना होगा. फिर आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी. इससे यह फायदा होगा कि अगर आप पिन भूल जाते हैं, तो रिकवरी आसानी से हो सकेगी.

पिन सेट करना होगा

आजकल साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे हालात में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है. इस तरह की सुरक्षा सुविधाओं को अपनाकर अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें.

साइबर क्राइम से बचाव