नए मोबाइल की तरह हो जाएगा पुराने फोन की स्पीड, बस करें ये काम

28 Mar 2025

Shashank Srivastava

मोबाइल फोन की अहमियत हम सभी लोग जानते हैं. आज के दौर में मोबाइल फोन का होना अपने साथ कई सामान होने जैसे हो गया है.

मोबाइल ही सब है!

विश्व सहित भारत में भी मोबाइल के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. लोग समय-समय पर नए फोन खरीद अपडेट करते रहते हैं.

मोबाइल की जरूरत

लेकिन कई बार हम नया फोन केवल इसलिए खरीदते हैं क्योंकि पुराने फोन की स्पीड काफी स्लो हो जाती है.

क्यों खरीदें नया फोन?

कई लोग ऐसी स्थिति में फोन को या तो सस्ते में बेच देते हैं या उसे पुराना समझ कर रख देते हैं.

क्या करते हैं पुराना फोन?

लेकिन हम आपके पुराने फोन की स्पीड को बूस्ट करने वाले कुछ ऑप्शन लाए हैं. जिनके इस्तेमाल से मुमकिन है कि आपका फोन नए जैसा हो जाएगा.

कैसे होगा बूस्ट?

सबसे पहले आपको अपने फोन के स्टोरेज को क्लीयर रखना है. फोन जितना भरा हुआ होगा, उतना ही वह स्लो प्रोसेस करेगा जिससे सॉफ्टवेयर खुलने में देरी होगी.

क्या है उपाय?

लगभग सभी मोबाइल में Cache Files नाम का एक फाइल खुद से क्रिएट हो जाता है जो फोन का काफी स्पेस लेता है. उसे भी सेटिंग में जाकर क्लीयर करें.

Cache Files को क्लीयर करें

कई बार कुछ हेवी एप्लीकेशन आपके फोन को स्लो कर देते हैं. ऐसे में आप अपने फोन को खाली रखने के लिए उनका अल्टरनेटिव वेब वर्जन को होम स्क्रीन पर सेव कर सकते हैं.

वेब वर्जन का करें इस्तेमाल

सब करने के बाद भी कभी-कभी फोन की स्पीड स्लो ही रह जाती है. ऐसे में एक बार आप अपने फोन के मीडिया का बैकअप लेकर रिसेट भी कर सकते हैं.

रिसेट