यह ट्रिक अपनाएं, नहीं पिघलेगी आइसक्रीम!

28  March 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप अपने किसी करीबी को आइसक्रीम खिलाने की सोच रहे हैं, लेकिन इसके पिघलने का डर आपको परेशान कर रहा है, तो आज हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे जिससे आप आइसक्रीम को लंबे समय तक ठंडा रख सकते हैं.

आइसक्रीम पिघलने से रोकें

इस ट्रिक की मदद से आप आइसक्रीम को बिना पिघले अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ कहीं भी ले जाकर खा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस आसान उपाय के बारे में.

समस्या क्या है?

जी हाँ, बबल रैप आपके आइसक्रीम कंटेनर को ठंडा बनाए रखने में मदद करता है. यह गर्मी के प्रवाह को रोककर अंदर की ठंडक को बनाए रखता है.

बबल रैप का उपयोग करें

बबल रैप में छोटे-छोटे एयर पॉकेट्स होते हैं, जो इंसुलेटर की तरह काम करते हैं. यह ठंडी हवा को अंदर और गर्मी को बाहर रोकता है, जिससे आइसक्रीम जल्दी नहीं पिघलती.

बबल रैप कैसे काम करता है?

आप इसे डिलीवरी पैकेज से इकट्ठा कर सकते हैं या फिर ऑफिस सप्लाई स्टोर से खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि यह लंबे समय तक खराब नहीं होता, इसलिए इसे स्टोर करके भी रखा जा सकता है.

बबल रैप कहां मिलेगा?

आइसक्रीम कंटेनर को बबल रैप में अच्छी तरह लपेटें. फिर उसे टेप से अच्छी तरह सील कर दें. वहीं अगर सफर लंबा है, तो आइसक्रीम को कूलर बैग में रखें और साथ में बर्फ के पैक भी रखें. 

आइसक्रीम को पैक करने का सही तरीका

इस ट्रिक से न केवल आइसक्रीम, बल्कि इस विधि से आप खाने को भी गर्म रख सकते हैं. यह कुकीज और दूसरी नाज़ुक चीजों को टूटने से बचाने के लिए भी बेहतरीन उपाय है.

इसके दूसरे फायदे

 ऐसे में अब जब भी आपको आइसक्रीम ले जानी हो, इस सिंपल ट्रिक को जरूर आजमाएं.

 अगली बार आजमाएं!