11 Sep 2024
Soma Roy
Soma Roy
Pics credit: gettyimages
हर सरकारी और प्राइवेट काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है. यह व्यक्ति के पहचान प्रमाण का काम करता है.
अगर आपने अभी तक अपने आधार अपडेट नहीं किया है तो इसे फ्री में अपडेट करने का आपके पास आखिरी मौका है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार 14 सितंबर, 2024 इसकी लास्ट डेट है.
फ्री में आधार अपडेट करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाए और 'मेरा आधार' विकल्प पर क्लिक करें और मेन्यू से 'अपना आधार अपडेट करें' सिलेक्ट करें.
यूजर्स को 'अपडेट आधार विवरण (ऑनलाइन)' पेज पर दोबारा ले जाया जाएगा, यहां 'दस्तावेज़ अपडेट' पर क्लिक करें.
यूजर्स को अपना यूआईडी नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. फिर, 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें, इससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक बार का कोड मिलेगा.
मोबाइल में आए ओटीपी को दर्ज करें और 'लॉगिन' पर क्लिक करें.
आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी हो जैसे- नाम, पता, जन्म तिथि आदि, इसे चुनें और नई जानकारी को सटीक रूप से भरें.
जरूरी बदलाव किए जाने के बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें. साथ ही उससे जुड़े जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपियां अपलोड करें.
आखिर में 'अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करें' पर क्लिक करें. ऐसा करते ही यूजर्स को एक नंबर मिलेगा जिसके जरिए वह इसका स्टेटस ट्रैक कर सकेंगे.