आधार कार्ड को अपडेट करने की अंतिम तारीख बढ़ी, ऐसे करें ऑनलाइन बदलाव

22 Nov 2024

Shashank Srivastava

आधार कार्ड का इस्तेमाल लोग कई कामों के लिए करते हैं. बैंक से लेकर नए मोबाइल नंबर तक, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है.

आधार कार्ड

इसलिए अपने आधार कार्ड पर लिखी जानकारी को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए. ताकि इस्तेमाल के समय कोई दिक्कत नहीं आए. 

समय पर करें आधार अपडेट

आधार कार्ड को अपडेट करने की आखिरी तारीख को UIDAI ने बढ़ाकर 14 दिसंबर, 2024 कर दिया है. आइए जानते हैं अपने आधार कार्ड को आप ऑनलाइन अपडेट कैसे कर सकते हैं.

अपडेट की तारीख बढ़ी

सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर myAadhaar लिखा हुआ मिलेगा. उसपर क्लिक करें.

UIDAI की वेबसाइट खोलें

नए पेज पर 'Login' लिखा हुआ मिलेगा. उसपर क्लिक करके अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

लॉगिन करें

कैप्चा कोड डालने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर OTP कोड आएगा. उसे कॉलम में भरें.

कैप्चा कोड लिखें

अगले पेज पर डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. उसपर क्लिक करें. जानकारियों को पढ़ने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.

डॉक्यूमेंट अपडेट चुने

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको एक बॉक्स पर टिक करने का विकल्प मिलेगा. उस पर टिक करें.

वेरीफाई करें

आखिरी में 'प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी' और 'प्रूफ ऑफ एड्रेस' के दस्तावेज को अपलोड कर सबमिट कर दें.

सबमिट करें दस्तावेज

सबमिट करने के बाद आपके मेल और नंबर पर सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) आएगा. उसके जरिये अपने अपडेट स्टेटस को आप ट्रैक कर सकते हैं.

बस, हो गया