24 March 2025
Soma Roy
आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टायल, सेहत पर ठीक से ध्यान न देने और टेंशन की वजह से लोगों के बाल झड़ रहे हैं. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो कैस्टर ऑयल के उपाय आपके काम आ सकते हैं.
कैस्टर ऑयल बालों और स्कैल्प में गहराई तक जाता है. ये नेचुरल ऑयल्स को लॉक करता है और बालों को रूखेपन से बचाता है.
बालों को देगा नमी
कैस्टर ऑयल को अरंडी का तेल भी कहते हैं. ये तेल बालों को नरिश करता है, जिससे वो चमकदार और सिल्की दिखने लगते हैं.
चमक बढ़ाता है
ये तेल बालों की जड़ों को मजबूती देता है, जिससे बाल कम टूटते हैं और बाल चमकदार बनते हैं.
टूटने से रोकता है
इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं और खुजली-जलन को शांत करते हैं.
स्कैल्प इंफेक्शन से बचाव
कैस्टर ऑयल स्कैल्प को हेल्दी रखता है, जिससे बालों को बढ़ने के लिए सही सपोर्ट मिलता है. इससे बालों की ग्रोथ अच्छी रहती है.
जल्दी होती है ग्रोथ
ये एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है. ये ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस कम करता है और स्कैल्प को नुकसान से बचाता है, जो बाल झड़ने को रोकने में मदद करता है.
ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से लड़ता है
अरंडी के तेल में फंगल रोकने वाले गुण होते हैं जो डैंड्रफ को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इससे स्कैल्प को साफ और स्वस्थ रखा जा सकता है.
डैंड्रफ की छुट्टी
कैस्टर ऑयल में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को ताकत देते हैं, जिससे बाल घने और मजबूत दिखते हैं. ऐसे में रात में सोते समय कैस्टर ऑयल से बालों की मसाज करें.
जड़ों को पोषण