ये है पाकिस्तान का शाहरूख खान, जानें किंग खान से कितना गरीब

09 March 2025

Pratik Waghmare

भारत-पाकिस्तान विभाजन से पहले, लाहौर, कलकत्ता और बंबई भारतीय फिल्म उद्योग के मुख्य केंद्र थे. विभाजन के बाद, मुंबई बॉलीवुड का गढ़ बन गया, जबकि लाहौर फिल्म इंडस्ट्री में गिरावट आई.

फिल्मों के तीन केंद्र

हाल के वर्षों में, लाहौर और पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को फिर से खड़ा करने की कोशिशें हो रही हैं. बड़े बाजार और बढ़ते प्रवासी दर्शकों की वजह से पाकिस्तानी फिल्मों की कमाई भी बढ़ी है.

पाकिस्तानी सिनेमा की वापसी

रिपोर्ट्स के अनुसार, हुमायूं सईद पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर हैं. उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ डॉलर (करीब 435 करोड़ रुपये) आंकी गई है, जो उन्हें पाकिस्तानी सिनेमा का सबसे बड़ा स्टार बनाती है.

पाक का सबसे अमीर एक्टर

हुमायूं सईद को पाकिस्तान का 'शाहरुख खान' कहा जाता है. उनकी संपत्ति रणबीर कपूर (4 करोड़ डॉलर), प्रभास (3.5 करोड़ डॉलर) और रजनीकांत (4.8 करोड़ डॉलर) से भी ज्यादा है. हालांकि, शाहरुख खान (77 करोड़ डॉलर) के मुकाबले वह काफी पीछे हैं.

पाक का 'शाहरुख खान'

हुमायूं सईद को फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ों मिलते हैं. वह पाकिस्तान के सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर्स में शामिल हैं और हर साल उनकी संपत्ति तेजी से बढ़ रही है.

फिल्मों से कमाई

हुमायूं सईद फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. वह Six Sigma Plus Productions नाम की प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं, जो पाकिस्तान की सबसे सफल फिल्म और टीवी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. 

प्रोडक्शन हाउस के मालिक

हुमायूं सईद उन कुछ पाकिस्तानी अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पश्चिमी इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने Netflix की लोकप्रिय सीरीज "The Crown" में डॉ हसनात खान की भूमिका निभाई, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और कमाई बढ़ी.

हॉलीवुड में एंट्री

आज पाकिस्तान के फिल्मी सितारे पहले से ज्यादा अमीर हो रहे हैं. फवाद खान (50 लाख डॉलर), माहिरा खान (70 लाख डॉलर) और शान शाहिद (2 करोड़ डॉलर) जैसे बड़े सितारे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना रहे हैं.

पाक सितारों की बढ़ती दौलत