27 March 2025
Pratik Waghmare
रोशनी नाडार और उनके परिवार की कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जिससे वह दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बन गई हैं. वह ग्लोबल टॉप 10 में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उनके पिता शिव नाडार ने HCL में अपनी 47% हिस्सेदारी उनके नाम कर दी है.
मुकेश अंबानी ने एक बार फिर 'एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति' का खिताब हासिल कर लिया है. उन्होंने गौतम अडानी को पीछे छोड़ दिया, हालांकि अडानी की संपत्ति 13% की प्रभावशाली वृद्धि के साथ अब भी तेजी से बढ़ रही है.
अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति
भारत में 62 साल के गौतम अडानी की संपत्ति में सबसे बड़ी तेजी आई है, क्योंकि उनकी संपत्ति 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. वह हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में भारत के सबसे बड़े वेल्थ गेनर के रूप में उभरे हैं.
अडानी का नया रिकॉर्ड
भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो भारत की GDP का लगभग एक-तिहाई है. यह आंकड़ा सऊदी अरब की GDP से भी अधिक है. पिछले एक साल में भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में 10% की बढ़ोतरी हुई है.
सऊदी की GDP से ज्यादा कुल संपत्ति
हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में 22 भारतीय महिला अरबपतियों ने जगह बनाई है, जिनकी कुल संपत्ति 9 लाख करोड़ रुपये है.
महिला अरबपति
भारतीय अरबपतियों की औसत संपत्ति 34,514 करोड़ रुपये है, जो चीनी अरबपतियों की औसत संपत्ति 29,027 करोड़ रुपये से अधिक है. भारतीय अरबपतियों की औसत उम्र 68 साल है, जो वैश्विक अरबपतियों की औसत उम्र से 2 साल अधिक है.
चीन से ज्यादा पैसा
भारत के सबसे युवा अरबपति, शशांक कुमार और हर्षिल माथुर (रेजरपे) 34 साल के हैं, और दोनों की संपत्ति 8,643 करोड़ रुपये है. चीन के सबसे युवा अरबपति, वांग झेलोंग (CNNC), 29 साल के हैं, जिनकी संपत्ति 8,643 करोड़ रुपये ही है.
ये हैं सबसे युवा अरबपति