08 March 2025
Vinayak singh
भारत अब उन देशों की सूची में शामिल होने वाला है, जहां हाइड्रोजन ट्रेन रफ्तार भरेगी. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है, और यह जल्द ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी.
हाइड्रोजन ट्रेन
भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन 31 मार्च से शुरू हो सकती है. इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा, बल्कि रेलवे को भी आर्थिक रूप से फायदा होगा.
क्या है खास
भारत में पहली हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा के सोनीपत और जींद के बीच चलेगी. इस रूट को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है.
किस रूट पर चलेगी
इस ट्रेन से प्रदूषण कम होगा और ईंधन की बचत होगी. फिलहाल, ज्यादातर ट्रेनें इलेक्ट्रिक और डीजल से संचालित होती हैं.
क्या हैं फीचर्स
फिलहाल यह ट्रेन हरियाणा के सोनीपत और जींद के बीच पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाई जाएगी. यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो भविष्य में हाइड्रोजन ट्रेन पूरे देश में संचालित की जा सकती है.
देशभर में चलाने की योजना
रेल मंत्रालय क्लीन एनर्जी ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने के लिए 35 हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित ट्रेनों का एक बेड़ा विकसित कर रहा है. इसके लिए 2023-24 में 2800 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था.
कितना होगा खर्च
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन ट्रेनों के स्पेसिफिकेशन्स RDSO द्वारा विकसित किए गए हैं. यह तकनीक पूरी तरह से भारत में निर्मित है.
भारत में बनी है
रिपोर्ट के मुताबिक, इसे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई में बनाया जा रहा है. इसके तैयार होने के बाद इसे 89 किलोमीटर लंबे जींद-सोनीपत रूट पर संचालित किया जाएगा.
चेन्नई में हो रहा निर्माण