2025 में लॉन्च होगी ये टॉप ब्रांड की नई कारें

22 Nov 2024

SATISH VISHWAKARMA

Hyundai अपनी पहली इलेक्ट्रिक Creta EV की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में पेश करेगी. यह 45 kWh बैटरी और 138 bhp पावर के साथ आएगी. डिजाइन में EV-विशेष फीचर्स जैसे ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल और एयरो अलॉय व्हील्स शामिल है. 

 Hyundai Creta EV

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara मार्च 2025 में लॉन्च होगी. यह 4,275 मिमी लंबाई और 2,700 मिमी व्हीलबेस के साथ आएगी.

HP Laptop 15s

Renault Duster का नया मॉडल 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में आएगा. इसे ग्लोबल मॉडल के डिज़ाइन पर तैयार किया गया है. 4.34 मीटर लंबाई और 209 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस इसे ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

Renault Duster

Kia ने अपनी नई SUV Syros को 2025 की शुरुआत में लॉन्च करेगी. हाल ही में इसका सिल्हूट टीज़र जारी हुआ है.

 Kia Syros SUV

Tata Harrier EV लंबे समय से चर्चा में है और 2025 में लॉन्च होगी. यह 60 kWh बैटरी 500 किमी रेंज और ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प के साथ आएगी. OMEGA-Arc प्लेटफॉर्म पर आधारित यह SUV डिजाइन में EV-विशेष बदलावों के साथ आएगी.

Tata Harrier EV

Creta EV में ब्लैंक्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल और एयरो-इफिशिएंट अलॉय व्हील्स जैसे EV-विशेष डिज़ाइन फीचर्स होंगे. यह अंतरराष्ट्रीय Kona EV के पावरट्रेन पर आधारित होगी.

 Hyundai Creta EV 

ई-Vitara में 4,275 मिमी लंबाई और 2,700 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है, जो इसे एक कॉम्पैक्ट लेकिन स्पेसियस SUV बनाता है.

Maruti Suzuki ई Vitara 

नई Duster को 209 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और शानदार रोड प्रेजेंस के साथ पेश किया जाएगा, जो इसे भारतीय ऑफ-रोडिंग परिस्थितियों के लिए उपयुक्त बनाता है.

 Renault Duster का मजबूत डिजाइन

Tata Harrier EV को OMEGA-Arc प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड इलेक्ट्रिक वर्जन पर तैयार किया गया है. इसमें EV-विशेष एलिमेंट्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी शामिल होगी.

Tata Harrier EV एडवांस्ड