15 Oct 2024
Soma Roy
दक्षिण कोरिया की मूल कंपनी के स्वामित्व वाली हुंडई मोटर इंडिया 15 अक्टूबर यानी मंगलवार को अपना आईपीओ लॉन्च कर रही है भारतीय पूंजी बाजार में यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है.
देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा, ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि क्या इसमें पैसा लगाना फायदेमंद होगा या नहीं तो इससे जुड़ी कुछ खास बातें जान लीजिए.
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ के लिए कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपए प्रति शेयर तय किया है.
हुंडई के आईपीओ में इसकी मूल कंपनी हुंडई मोटर कंपनी के 14.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 27,870.2 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 7,78,400 इक्विटी शेयर आरक्षित किए हैं. उन्हें ये शेयर लास्ट इश्यू प्राइस से 186 रुपये प्रति शेयर की छूट पर मिलेंगे.
कंपनी ने टोटल आईपीओ साइज में से कर्मचारियों का हिस्सा घटाकर इसका आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी 35 प्रतिशत शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है.
निवेशक आईपीओ में न्यूनतम सात इक्विटी शेयरों और उसके बाद सात शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. खुदरा निवेशक आईपीओ में न्यूनतम 13,720 रुपये (7 शेयर x 1,960 रुपये) निवेश कर सकते हैं, जबकि उनका अधिकतम निवेश 1,92,080 रुपये (98 शेयर x 1,960 रुपये) होगा.
कंपनी ने पिछले वर्षों में अच्छा वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. मार्च 2024 को इसका शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 28.7 प्रतिशत बढ़कर 6,060 करोड़ रुपये हो गया.