ग्रे मार्केट में तबाही मचाने वाला देश का सबसे बड़ा IPO हुआ धड़ाम 

14 Oct 2024

Soma Roy

हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ मंगलवार यानी 15 अक्टूबर को बोली के लिए खुलेगा. 27,856 करोड़ रुपये का यह IPO  भारतीय शेयर बाजारों का सबसे बड़ा इश्‍यू होगा.

15 अक्‍टूबर को खुलेगा हुंडई का आईपीओ 

इस आईपीओ में 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे. इसे सात इक्विटी शेयरों के लॉट साइज के साथ बेचा जाएगा. इसका प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

कितना है प्राइस बैंड?

हुंडई मोटर का ये आईपीओ बाजार में उतरने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा था. महीने की शुरुआत में जीएमपी लगभग 500 रुपये था.

ग्रे मार्केट में हुई थी  अच्‍छी शुरुआत 

वीकेंड से पहले भी ग्रे मार्केट में हुंडई आईपीओ अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा था, इसका प्रीमियम 150 रुपये से ऊपर था. मगर शुक्रवार से इसमें जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली.

वीकेंड के बाद पलटा पासा 

ग्रे मार्केट में मजबूत पकड़ रखने वाला हुंडई आईपीओ अचानक धड़ाम हो गया. इसका जीएमपी गिरकर 65 रुपये पर आ गया है. जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि आईपीओ की लिस्टिंग अपने अपर प्राइस बैंड से महज 3 प्रतिशत ज्‍यादा होगी.

जीएमपी में आई गिरावट 

खुदरा निवेशकों के लिए इसमें निवेश की न्यूनतम राशि 13,720 रुपये है. जबकि NII के लिए न्यूनतम लॉट साइज़ निवेश 15 लॉट (105 शेयर) है, जिसकी राशि 205,800 रुपये है और bNII के लिए यह 73 लॉट (511 शेयर) है, जिसकी राशि ₹1,001,560 है.

कितनी है हिस्‍सेदारी 

यह मारुति सुजुकी इंडिया के बाद भारतीय ऑटो सेक्‍टर बाजार का पहला आईपीओ होगा जो बाजार में उतरेगा. मारुति का आईपीओ 2003 में लॉन्च किया गया था.

मारुति के बाद है ऑटो सेग्‍मेंट का पहला आईपीओ 

हुंडई मोटर मोबिलिटी सॉल्‍यूशन मुहैया कराती है. कंपनी सेडान, हैचबैक, एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे मॉडलों सहित चार पहिया यात्री वाहनों का निर्माण और बिक्री करती है.

क्‍या करती है कंपनी