18 Jan 2025

Tejaswita Upadhyay

ह्युंडई और TVS ने पेश किया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कॉन्सेप्ट!

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नई दिशा देते हुए ह्युंडई और TVS मोटर कंपनी ने Bharat Mobility Global Expo 2025 में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के नए कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं.

भविष्य की  इलेक्ट्रिक मोबिलिटी

TVS मोटर कंपनी के ग्रुप स्ट्रेटजी प्रेसिडेंट शरद मोहन मिश्रा ने कहा कि ह्युंडई की वैश्विक विशेषज्ञता और TVS की मोबिलिटी समझ को मिलाकर यह पार्टनरशिप नेक्स्ट-जनरेशन माइक्रो-मोबिलिटी सॉल्यूशंस को बढ़ावा देगी.

ह्युंडई और TVS  की साझेदारी

ह्युंडई मोटर के ग्लोबल डिज़ाइन हेड संगयूप ली ने कहा कि यह थ्री-व्हीलर भारत में ही निर्मित किया जाएगा, जबकि फोर-व्हीलर के लिए वैश्विक बाजारों की भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

स्थानीय निर्माण और  वैश्विक अवसर

ह्युंडई द्वारा डिजाइन किया गया इलेक्ट्रिक 3W कॉन्सेप्ट भारत के पारंपरिक ऑटो-रिक्शा का आधुनिक रूप है, जो इसे अधिक बहुउद्देशीय और ईको-फ्रेंडली बना सकता है.

पारंपरिक ऑटो-रिक्शा  का आधुनिक रूप

नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर न केवल यात्रियों के परिवहन के लिए बल्कि लॉजिस्टिक्स, इमरजेंसी सेवाओं और अन्य व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा, जिससे लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा.

लास्ट-माइल  ट्रांसपोर्ट

फिलहाल ये मॉडल सिर्फ कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किए गए हैं, लेकिन दोनों कंपनियों ने संकेत दिया है कि आने वाले वर्षों में वे इन्हें व्यावसायिक रूप से लॉन्च करने की योजना बना रही हैं.

कमर्शियल लॉन्च  की उम्मीद

इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि ह्युंडई और TVS जल्द ही अपनी साझेदारी और आगामी योजनाओं का खुलासा करेंगे.

साझेदारी पर  ज्यादा जानकारी नहीं