ICC चैंपियंस ट्रॉफी विजेता को मिलते हैं इतने करोड़, आंकड़े देख दंग रह जाएंगे आप

3 March 2025

VIVEK SINGH

  2025 चैंपियंस ट्रॉफी की कुल पुरस्कार राशि $6.9 मिलियन (₹60 करोड़) होगी. यह 2017 वर्जन की तुलना में 53 फीसदी अधिक है, जिससे टूर्नामेंट की कंपटीशन और रोमांचक हो गई है.

 प्राइज पूल में 53 फीसदी की बढ़ोतरी

  टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को $2.24 मिलियन (₹19.5 करोड़) मिलेंगे. यह 2017 में विजेता को मिले $2.2 मिलियन (₹19 करोड़) से अधिक है, जिससे ट्रॉफी की प्रतिष्ठा और बढ़ गई है.

 विजेता टीम की इनामी राशि

   फाइनल में हारने वाली टीम को $1.12 मिलियन (₹9.7 करोड़) की पुरस्कार राशि मिलेगी. यह पिछली बार की $1.1 मिलियन (₹8.5 करोड़) राशि से अधिक है, जिससे उपविजेता टीम को भी बड़ा लाभ होगा.

 उपविजेता के लिए बड़ा इनाम

 चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों को प्रत्येक को $560,000 (₹4.9 करोड़) मिलेंगे. इस बड़ी राशि से नॉकआउट में पहुंचने का महत्व और अधिक बढ़ गया है.

 सेमीफाइनलिस्ट को मिलेगा खास इनाम

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का कुल प्राइज पूल $4.5 मिलियन (₹39 करोड़) था.2025 में इसे बढ़ाकर $6.9 मिलियन कर दिया गया, जिससे यह ICC के सबसे आकर्षक टूर्नामेंटों में से एक बन गया.

 2017 से तुलना में  बड़ी छलांग

 सिर्फ विजेता और उपविजेता ही नहीं, बल्कि ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को भी पिछली बार से अधिक इनाम मिलेगा, जिससे हर टीम के लिए आर्थिक फायदा होगा.

हर स्तर पर बढ़ी हुई राशि

बड़ी प्राइज मनी से सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बोर्ड भी आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. यह टूर्नामेंट ICC टूर्नामेंट्स के बढ़ते आर्थिक प्रभाव को दिखाता है.

 क्रिकेट बोर्ड को मिलेगा ज्यादा लाभ

   बढ़ी हुई पुरस्कार राशि का एक बड़ा कारण प्रसारण और प्रायोजकों से होने वाली कमाई है. इस बार की रिकॉर्ड डील्स से टूर्नामेंट की आर्थिक स्थिति और मजबूत हुई है.

 ब्रॉडकास्ट और स्पॉन्सरशिप का असर  

मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर जैसी टीमों के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होते हैं. मैच शेड्यूल और सीटिंग ऑप्शन देखकर आसानी से टिकट खरीद सकते हैं.

BookMyShow पर टिकट बुकिंग

लेकिन आज के समय में दूध, पनीर से लेकर खाने-पीने की सभी चीजों में मिलावट हो रही है. ऐसे में मैं आपको असली और नकली घी की पहचान करने के तरीके बताऊंगा, ताकि जब आप घी खरीदें, तो उसकी शुद्धता की परख कर सकें.

खाने-पीने की सभी चीजों में मिलावट

More Stories