इन आसान तरीकों से पहचानें कि पनीर असली है या नकली

08 April 2025

VIVEK SINGH

पनीर का एक छोटा टुकड़ा लें और उसे उंगलियों के बीच मसलें. यदि पनीर टूटकर बिखरने लगे, तो यह मिलावटी हो सकता है, क्योंकि असली पनीर में यह क्वालिटी नहीं होता.

 हाथ से मसल कर देखें

   असली पनीर मुलायम होता है, जबकि नकली पनीर कठोर और रबर जैसा महसूस हो सकता है. खरीदते समय पनीर के टुकड़े को हल्का दबाकर इसकी सॉफ्टनेस जांचें.

 सॉफ्टनेस की जांच करें

पनीर के एक टुकड़े पर आयोडीन टिंचर की कुछ बूंदें डालें. यदि पनीर का रंग नीला हो जाता है, तो इसमें स्टार्च की मिलावट हो सकती है, जो इसे नकली दर्शाता है.

आयोडीन टिंचर टेस्ट

  पनीर के टुकड़े को गर्म पानी में उबालें और फिर उसमें सोयाबीन का आटा मिलाएं. यदि पानी का रंग लाल हो जाता है, तो पनीर में मिलावट हो सकती है.

सोयाबीन आटे से टेस्ट करें

 पैकेट वाले पनीर खरीदते समय उसकी सामग्री लिस्ट पढ़ें. असली पनीर में केवल दूध और एसिड (जैसे सिरका) होते हैं, जबकि नकली पनीर में वनस्पति तेल और स्टार्च मिलाए जा सकते हैं.

पैकेजिंग डिटेल जांचें

असली पनीर का स्वाद क्रीमी और स्वादिष्ट होता है. यदि पनीर का स्वाद अजीब या अप्राकृतिक लगे, तो यह मिलावटी हो सकता है.

पनीर का स्वाद

   मिलावटी पनीर के सेवन से पेट दर्द, उल्टी, एलर्जी, और किडनी को नुकसान जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, पनीर की शुद्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है.

  नकली पनीर के नुकसान

पनीर हमारे भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन बाजार में मिलावटी पनीर की उपलब्धता सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. यहां कुछ सरल तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप असली और नकली पनीर की पहचान कर सकते हैं:

असली और नकली पनीर