12 Feb 2025
Bankatesh kumar
इंसान की तरह पेड़-पौधों को भी पषक तत्वों की जरूरत होती है. अगर समय पर पौधों में खाद-पानी नहीं दिए गए तो उनकी ग्रोथ रूक जाती है. कई बार तो पौधे सूख भी जाते हैं.
लेकिन क्या आपको मालूम है, पेड़-पौधे में भी पोषक तत्वों की कमी होने पर संकेत देने लगते हैं. आप इन संकेतों के आधार पर उनका इलाज कर सकते हैं.
कई बार देखा गया है कि पौधों में बीमारी लगने पर पत्तियां सूखने लगती हैं. ऐसे में पत्तियों को देखकर बीमारी की पत्ता लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में.
पौधों में बोरोन की कमी के चलते नई पत्तियां गुच्छों का रूप ले लेती हैं. साथ ही पौधों के तने और फल फटने लगते हैं. इसका तलब है कि पौधों में बोरोन की कमी है.
सल्फर की कमी के चलते नई पत्तियों का रंग हल्का पीला-हरा हो जाता है.खास कर दलहनी फसलों में गांठें कम हो जाती हैं.
आयरन की कमी के चलते नई पत्तियों की शिराओं के बीच का क्षेत्र पीला पड़ जाता है. खास कर आयरन की अधिक कमी होने पर पत्तियां हल्के सफेद रंग की हो जाती हैं.
मैग्नीशियम की कमी के चलते पुरानी पत्तियों की शिराएं हरी रहती हैं लेकिन उनके बीच का स्थान पीला हो जाता है. साथ ही पत्तियां छोटी और पतली हो जाती हैं.
पोटेशियम की कमी के चलते पुरानी पत्तियों के किनारे पीले पड़ जाते हैं और बाद में पत्तियों का रंग भूरा और झुलसा हुआ हो जाता है.
इसी तरह कैल्शियम की कमी के चलते नई पत्तियां पीली या काली पड़ने लगती हैं. साथ ही पत्तियों का आकार छोटा हो जाता है.