पेड़ पर नहीं आ रहे हैं नींबू तो करें ये काम, फल से लद जाएगा

18 Feb 2025

Bankatesh kumar

नींबू की खेती पूरे भारत में की जाती है.इसकी देखरेख अच्छी तरह से करने पर अच्छी पैदावार मिलती है. अगर नींबू का पौधा सही तरह से लगाया जाए तो 3 साल में उत्पादन शुरू हो जाता है.

नींबू का पौधा 

लेकिन कई पेड़ ऐसे भी होते हैं, जो फूल या फल नहीं देते हैं. खास कर नींबू के साथ ये समस्या कुछ ज्यादा ही देखने को मिलती है.

फूल या फल

ऐसे मार्च से जुलाई का महीना महीना नींबू की खेती शुरू करने के लिए अच्छा माना गया है.यदि आप बड़े स्तर पर खेती कर रहे हैं तो बरसात का मौसम आते ही इसकी रोपाई शुरू कर दें.

बरसात

लेकिन जिनके बाग में नींबू के पौधों में फल या फूल नहीं आ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.आप कुछ टिप्स अपनाकर अच्छी पैदावार ले सकते हैं.

अच्छी पैदावार

 अगर नींबू का पेड़ बड़ा हो गया है, लेकिन उसमें  फूल-फल नहीं लग रहे हैं तो लिहोसिन हार्मोन को 2 एमएल प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें.इससे नींबू के पेड़ में तेजी से फूल-फल आने लगेंगे.

लिहोसिन हार्मोन

अगर पेड़ बड़ा नहीं है और फूल-फल नहीं आ रहे हैं, तो उस परिस्थिति में माइक्रो न्यूट्रिएंट की जरूरत होगी. बाजार में अलग अलग नाम से माइक्रो न्यूट्रीएंट मिलते हैं.

माइक्रो न्यूट्रीएंट

इसका स्प्रे करने से पेड़ में फूल-फल तेजी से आने लगते हैं. इसमें जिंक और बोरोन की मात्रा होने के चलते फूल-फल तेजी से आते हैं, जिससे किसानों को अच्छी उपज मिल सकती है.

 बोरोन की मात्रा

नींबू के पेड़ों को उर्वरक देने के लिए, 6-6-6 एनपीके अनुपात का इस्तेमाल करें. इसका मतलब है कि इसमें नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस और पोटैशियम बराबर हो.

एनपीके अनुपात

नींबू के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए  नियमित सिंचाई बहुत जरूरी है.सर्दियों और गर्मियों में जरूर पानी दें. इससे फूल तेजी से आते हैं और रोग लगाने की संभावना कम रहती है.

नियमित सिंचाई