27 Sep 2024
Pradyumn Thakur
पेड़ हमारे कितना महत्वपूर्ण है ये हम सभी जानते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि दुनिया के किस देश में सबसे अधिक पेड़ है. आइए जानते है.
पेड़ो की संख्या के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है उसका नाम रूस है. रूस में कुल 642 अरब पेड़ है.
कनाडा का कूल क्षेत्रफल 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर है. सबसे अधिक पेड़ के मामलें में दुसरे पायदान पर है. कनाडा में कुल 642 अरब पेड़ है.
पेड़ो की संख्या के मामले में ब्राजिल तीसरे नंबर पर है. इस देश में कुल पेड़ो की संख्या 302 अरब है.
अमेरिका की कुल अबादी 32.4 करोड़ है. पेड़ो के संख्या के मामले अमेरिका चौठे नंबर पर है. यहां कुल 228 अरब पेड़ है.
पेड़ो की संख्या के मामले में चीन पांचवे नंबर पर है. चीन में कुल 140 अरब पेड़ है.
बात भारत कि करे तो भारत 16वें पर है. भारत में कुल 35 बिलियन पेड़ है.