10 Oct 2024
vinayak singh
प्यार की निशानी देखने के लिए आप आगरा जा सकते हैं. यहां आपको सिर्फ 559 रुपये में ताजमहल घूमने का टिकट मिल जाएगा.
दिल्ली स्थित कुतुब मीनार एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. खासकर रात में इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है.
मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया आपको अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. यहां आपको समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें भी देखने को मिलेंगी.
हुमायूं का मकबरा 1570 में बनवाया गया था. दिल्ली स्थित यह ऐतिहासिक मकबरा आपको जरूर घूमना चाहिए.
अगर आप मुंबई जाने का सोच रहे हैं, तो मरीन ड्राइव जरूर जाइए. मुंबई की नाइट लाइफ और यह मरीन ड्राइव आपकी यात्रा को पूरा पैसा वसूल बना देंगे.
अगर ताजमहल देखने गए हैं, तो आगरा फोर्ट देखना बिल्कुल न भूलें. यह ऐतिहासिक किला मुगल वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है.
जयपुर में घूमने के लिए हवामहल से बेहतर कोई जगह नहीं मिलेगी. साथ ही, राजस्थानी खाने का भी आनंद ले सकते हैं.