बंदरों के आतंक से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 8 घरेलू तरीके

11 Feb 2025

satish vishwakarma

आज के समय में लोग बंदरों से काफी परेशान हैं. गांव से लेकर शहरों तक बंदरों का खौफ बढ़ता जा रहा है. ये घर में घुसकर किसी भी चीज को खा जाते हैं और सामानों को तितर-बितर कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको बंदरों को भगाने के कुछ उपाय बताएंगे, जिनसे आप निजात पा सकते हैं.  

बंदरों से परेशान

अगर आपके घर में बंदर घुस आते हैं, तो आपको उनके सामने धुआं कर देना चाहिए. इसे देखकर बंदर भाग जाते हैं क्योंकि उन्हें धुएं से काफी डर लगता है.  

धुआं लगाकर  

अगर आप अपने कॉलोनी या घर में बंदरों से परेशान हैं, तो उन्हें भगाने के लिए काले लंगूर की बड़े साइज की फोटो, कट-आउट या बैनर बनवाकर अपने घर के सामने या कॉलोनी के गेट के बाहर लगा दें. बंदर काले लंगूर को देखकर डरते हैं.  

 काले लंगूर की फोटो 

अगर आपके घर में कभी अचानक बंदर घुस आएं और आपको उसे भगाने का कोई तरीका नहीं सूझ रहा हो, तो आप उसके सामने माचिस जलाकर दिखाइए. बंदरों को आग से काफी डर लगता है.  

 माचिस जलाकर 

वैसे तो दिन के समय फ्लैश लाइट का कोई असर नहीं होता, लेकिन रात के समय इसका उपयोग बंदरों को घर या खेत से दूर भगाने में किया जा सकता है. जब फ्लैश लाइट बंदरों पर डाली जाती है, तो वे डरकर भाग जाते हैं.  

 फ्लैश लाइट

अगर आपके मोहल्ले में ज्यादा बंदर घुस आए हैं और वे वहां से भाग नहीं रहे हैं, तो आप पटाखों से भी उन्हें भगा सकते हैं. जहां बंदर बैठे हैं, उसके आसपास तेज आवाज वाले पटाखे जलाने से वे डरकर भाग सकते हैं.  

पटाखे जलाकर  

अगर आप बंदरों को भगाना चाहते हैं, तो आपके काम साउंड गन आ सकती है. घर पर बच्चों की खेलने वाली साउंड गन लें और जब भी बंदर आएं, तो इसे चला दें. इसकी आवाज सुनकर बंदर भाग जाते हैं.  

 साउंड गन  

बंदर अक्सर भूख की वजह से घर या मोहल्ले में घुस आते हैं क्योंकि वे खाने की तलाश में होते हैं. ऐसे में अगर आप उनके लिए घर या कॉलोनी के बाहर ही खाने का प्रबंध कर देते हैं, तो वे आपके घर तक नहीं आएंगे.

 खाने का प्रबंध