ऐसे सुनेंगे गाना, तो रोड ट्रिप में मचेगी और भी धूम

09 March 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं और ड्राइविंग के दौरान म्यूजिक का आनंद लेना चाहते हैं, तो हम आपको ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिनसे आप सफर के दौरान बिना किसी परेशानी के गाने सुन सकते हैं.  

ड्राइविंग के दौरान म्यूजिक

अधिकांश आधुनिक कारों में ब्लूटूथ सिस्टम मौजूद होता है. अपने स्मार्टफोन को कार के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें और म्यूजिक ऐप जैसे Spotify, Gaana, YouTube Music के जरिए अपने पसंदीदा गाने बजाएं. 

ब्लूटूथ कनेक्शन का उपयोग करें  

अगर आपकी कार में AUX इनपुट मौजूद है, तो आप AUX केबल का उपयोग कर सकते हैं. केबल के एक सिरे को कार के AUX पोर्ट और दूसरे सिरे को फोन के हेडफोन जैक से जोड़कर गाने सुन सकते हैं. 

 AUX केबल का उपयोग करें

कई कारों में USB पोर्ट दिया जाता है. अपने फोन को USB केबल से कनेक्ट करें और कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम के जरिए गाने सुनें.   

USB कनेक्शन का उपयोग करें

अगर आपकी कार में ब्लूटूथ या AUX पोर्ट नहीं है, तो FM ट्रांसमीटर का उपयोग करें. इसे अपने फोन से कनेक्ट करें और कार के रेडियो को ट्रांसमीटर पर सेट की गई फ्रीक्वेंसी से मिलाकर म्यूजिक सुनें.  

FM ट्रांसमीटर का उपयोग करें

अगर आपकी कार में CD प्लेयर या USB पोर्ट उपलब्ध है, तो आप गानों को CD या पेनड्राइव में सेव करके भी सुन सकते हैं.  

 CD या पेनड्राइव का उपयोग करें

अगर आपकी कार में म्यूजिक सिस्टम नहीं है, तो पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर का उपयोग कर सकते हैं.  

 पोर्टेबल स्पीकर का उपयोग करें

अगर आपकी कार में Apple Car Play या  Android Auto सपोर्ट करता है, तो अपने फोन को कनेक्ट कर म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.  

कारप्ले या एंड्रॉयड ऑटो का उपयोग करें

अगर आप अकेले सफर कर रहे हैं और दूसरे यात्रियों को परेशान नहीं करना चाहते, तो वायरलेस हेडफोन या ईयरबड्स का उपयोग कर सकते हैं.

वायरलेस हेडफोन का उपयोग करें