AC चलाएं तो ऐसे बचाएं बिजली बिल, देखकर नहीं छूटेंगे पसीने

   05 April 2025

Satish Vishwakarma

गर्मी हर साल बढ़ती जा रही है और ऐसे में AC अब लग्जरी नहीं, जरूरत बन गया है. लेकिन चिंता मत कीजिए, कुछ आसान उपाय अपनाकर आप बिजली का बिल भी कम कर सकते हैं.

 AC का बिल कैसे करें कम?

अगर आप चाहते हैं कि आपका AC कम बिजली में ज़्यादा ठंडक दे, तो साल में एक बार इसकी प्रोफेशनल सर्विस जरूर कराएं. सर्विस के दौरान फिल्टर और कॉइल की सफाई, गैस चेक और ड्रेनेज लाइन की सफाई से इसकी परफॉर्मेंस बेहतर होती है.

AC की नियमित सर्विस कराएं

इन्वर्टर AC पुराने फिक्स्ड स्पीड AC की तुलना में ज्यादा स्मार्ट होते हैं. ये कमरे के तापमान के अनुसार अपनी स्पीड बदलते हैं और 58 फीसदी तक बिजली की बचत करते हैं.

 इन्वर्टर AC का इस्तेमाल करें

केवल रिमोट से AC बंद करना सही तरीका नहीं है क्योंकि इससे आइडल लोड के कारण बिजली की खपत होती रहती है. AC को हमेशा मेन स्विच या प्लग से बंद करें.

AC को मेन स्विच से बंद करें

गर्मियों में दोपहर के समय ओवन, गैस या कोई और हीट जनरेट करने वाले उपकरण कम इस्तेमाल करें ताकि घर में कम गर्मी बने और AC को कम मेहनत करनी पड़े.

 घर की गर्मी को कम करें

AC की बाहरी यूनिट को उत्तर या पूर्व दिशा में छांव वाली जगह लगवाएं. इससे वह धूप से बचेगी और ज़्यादा कुशलता से काम करेगी. 

 Outdoor यूनिट सही दिशा में लगवाएं

अगर घर की खिड़कियों और दरवाज़ों से गर्म हवा अंदर आ रही है तो उन्हें सील करें. मोटे पर्दों और दीवार/छत पर इंसुलेशन लगाने से घर में ठंडक बनी रहती है. 

 इंसुलेशन और मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें

AC का तापमान 24°C से 26°C के बीच रखना सबसे सही होता है. हर 1°C कम करने पर बिजली की खपत 10 फीसदी तक बढ़ जाती है.

AC का तापमान समझदारी से सेट करें