अगर बचना है हैकिंग से तो WhatsApp में करें ये सेटिंग
31 Oct 2024
Devesh Pandey
WhatsApp आज के समय में कम्युनिकेशन का प्रमुख माध्यम बन गया है.
WhatsApp
WhatsApp हमारी जिंदगी में खास बन गया है. हम अपनी सारी पर्सनल डिटेल इसे दे देते हैं. यहीं से शेयर कर देते हैं.
रूटीन में है शामिल
हमारी इस निर्भरता का फायदा हैकर्स उठा रहे हैं.
रूटीन में है शामिल
ऐसे में आपको अपने डाटा की रक्षा करते हुए. सेटिंग में कुछ बदलाव करना चाहिए.
ये सेटिंग करें
WhatsApp में आप टू स्टेप वेरीफिकेशन की सेटिंग को ऑन कर लें.
टू स्टेप वेरिफिकेशन करें
ये सेटिंग ऑन करने के बाद सिम स्वैप होने पर भी आपका डेटा सुरक्षित रहेगा.
सुरक्षित रहेगा WhatsApp
इसके लिए आप अपने WhatsApp की सेटिंग में जाएं और अकाउंट पर टैप करें.
ऐसे करें सेटिंग ऑन
इसके बाद टू-स्टेप वेरिफिकेशन टैब पर जाएं. वहां 6 अंकों का पिन सेट करके उसे याद कर लें.
टू-स्टेप वेरीफिकेशन टैप
इसके अलावा आप अपनी ई-मेल भी डाल दें. ऐसा करने से आपका WhatsApp एकदम सुरक्षित हो जाएगा.
ई- मेल भी डाल दें