कम पैसे मे विदेश में मनाना है न्यू ईयर, तो इन देशों का कर सकते हैं प्लान

जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, बहुत से लोग बिना बजट बढ़ाए नए साल का जश्न मनाने के लिए एक ट्रिप करने की प्लानिंग कर रहे होंगे. ऐसे में आज हम आपको  एशिया के उन किफायती डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने-फिरने के लिए आपका कम से कम खर्चा आएगा और  जहां आप खूबसूरत यादें मना सकते हैं.

खूबसूरत यादें

अगर आप बीच पर रिलैक्स करना या पानी के अंदर की दुनिया देखना चाहते हैं, तो फिलीपींस से बेहतर कुछ नहीं. बोराकाय की सफेद रेत और पाला वन की खूबसूरती आपको हैरान कर देगी. यहां कम बजट में एडवेंचर और सुकून दोनों मिलेगा.  

 द्वीपों की जन्नत

थाईलैंड में नए साल की शुरुआत शानदार तरीके से कर सकते हैं. यहां आपको मंदिर और एडवेंचर सबकुछ मिलेगा. जनवरी के महीने में फुकेत या क्राबी की खूबसूरती का मजा लें या फिर बैंकॉक के नाइट मार्केट घूमें. 

 हर किसी के लिए खास

श्रीलंका की खूबसूरत पहाड़ियां और सुनहरे बीच आपका दिल जीत लेंगे. यहां के प्राचीन मंदिर, स्वादिष्ट खाना और जंगल सफारी किसी सपने से कम नहीं है. यहां की खास बात ये है कि हमारे बजट में फिट होगा. 

 जहां सुकून और नजारे मिलते हैं

वियतनाम में हर कोना खूबसूरत है. हनोई का इतिहास देखें, हालेॉन्ग बे की क्रूज पर जाएं या फु क्वोक के बीच पर आराम करें. साथ ही यहां का स्ट्रीट फूड भी लाजवाब है. न्यू ईयर की शुरुआत यहां यादगार बनेगी.  

स्वाद, इतिहास और नजारों का संगम  

कंबोडिया में अंकोरवाट जैसे भव्य मंदिर आपका स्वागत करेंगे. यहां जनवरी का मौसम घूमने के लिए परफेक्ट है. कंबोडिया की खूबसूरत प्रकृति, सस्ते बाजार और स्वादिष्ट लोकल खाना इसे बजट ट्रैवलर्स की पसंद बनाते हैं. 

 कहानियों के साथ घूमें

अगर आप सुकून भरी जगह ढूंढ रहे हैं तो लाओस बेस्ट है. जनवरी में यहां का मौसम घूमने लायक है. मेकांग नदी की सैर करें, पुराने मंदिरों में समय बिताएं और लोकल लाइफ का मजा लें, वो भी बजट में.

सुकून की दुनिया

इंडोनेशिया में बाली जैसे खूबसूरत आईलैंड आपका दिल जीत लेंगे. यहां आप समुद्र के किनारे रिलैक्स करें, ज्वालामुखी देखें या फिर धान के खेतों की हरियाली का मजा लें. 

 एक देश, हजार अनुभव

भारत में हर जगह का अपना जादू है. गोवा के बीच पर मस्ती करें या राजस्थान की रेत पर ऊंट सफारी का मजा लें. यहां का खाना, मेले और त्योहार आपकी छुट्टी को रंगीन और यादगार बना देंगे, वो भी कम खर्च में.

रंग-बिरंगी और सस्ती यात्रा