AC की कूलिंग बढ़ाना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमा लीजिए

21 March 2025

Satish Vishwakarma

देश में गर्मी की शुरुआत हो गई है. दिल्ली समेत देश के कई शहरों में एसी की जरूरत महसूस होने लगी है. ऐसे में बंद पड़ा एसी, जो धूल और गंदगी से भरा है, उसे फिर से ठंडक पाने के लिए इस्तेमाल करने का समय आ गया है. 

गर्मी में एसी की बढ़ती जरूरत

एसी में जमा गंदगी उसकी कूलिंग क्षमता को प्रभावित करती है. बिना सर्विस करवाए इसका इस्तेमाल करना सही नहीं होता, लेकिन आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने एसी की कूलिंग को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं. 

एसी की कूलिंग कैसे बढ़ाएं

अगर आपके एसी के फिल्टर में धूल जम गई है, तो उसे साफ करें या फिर ज्यादा खराब होने पर बदल दें, क्योंकि गंदा फिल्टर वायु प्रवाह को रोकता है. 

एयर फिल्टर को साफ करें या फिर बदलें

अपने एसी की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जरूरी है कि आप उसके एयर फिल्टर को हर एक से तीन महीने के बीच साफ करते रहें.

कितने महीनों में साफ करें?

एक-दो महीने के अंदर कॉइल पर गंदगी जम जाती है, जिससे कूलिंग क्षमता कम हो जाती है. इसे साफ करने के लिए सबसे पहले बिजली बंद करें और फिर मुलायम ब्रश की मदद से पानी के साथ कॉइल क्लीनर से इसे साफ करें.

कॉइल को ऐसे करें साफ

अगर एसी की पानी निकासी वाली पाइप बंद हो जाए, तो पानी रिस सकता है और फफूंदी जम सकती है. आमतौर पर यह PVC पाइप होती है, जिसे साफ करने के लिए वेट/ड्राई वैक्यूम का इस्तेमाल करें या फिर पानी और सिरके के मिश्रण से फ्लश करें ताकि जमी हुई गंदगी निकल जाए.

कंडेनसेट ड्रेन लाइन को साफ करें

अक्सर पत्तियां और धूल हमारे आउटडोर यूनिट में जमा हो जाती हैं, जिससे एसी की कूलिंग क्षमता कम हो जाती है. इसलिए इसे समय-समय पर साफ करें. 

आउटडोर यूनिट के मलबे को साफ करें

अपने एसी के पंखे, ब्लेड और ब्लोअर को नियमित रूप से साफ करते रहें. इससे न केवल एसी की कूलिंग बेहतर होगी, बल्कि उसकी कार्यक्षमता और भी बढ़ जाएगी. 

पंखे, ब्लेड और ब्लोअर को साफ करें