अगर अप्रैल में देखना है बर्फ, तो घूमें ये जगह

   05 April 2025

Satish Vishwakarma

सर्दियां जा चुकी हैं और गर्मियों ने दस्तक दे दी है. शहरों में लगातार बढ़ते तापमान के कारण भीषण गर्मी का माहौल है. ऐसे में आपका भी मन कर रहा होगा कि कहीं हिल स्टेशन की ओर रुख कर लिया जाए, जहां इस चिलचिलाती गर्मी में भी बर्फ का आनंद उठाया जा सके.

अप्रैल में घूमें

यहां हम आपको 7 ऐसे जगह बता रहे हैं, जहां आप अप्रैल के महीने में भी बर्फ देख सकते हैं और अपने परिवार या दोस्तों के साथ एक यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

ऐसे जगह जहां दिखेंगे बर्फ

तवांग भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. समुद्र तल से 2,669 मीटर की ऊँचाई पर बसा यह शहर चारों ओर से हरे-भरे पहाड़ों और बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. 

 तवांग (अरुणाचल प्रदेश)

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित अल्मोड़ा, देश की सबसे शांत और सुरम्य जगहों में से एक है. यहां की पहाड़ी संस्कृति, पुराने मंदिर और हरा-भरा वातावरण आपको एक अलग ही दुनिया का अनुभव कराएगा.

अल्मोड़ा

अगर आप फिल्मों जैसी वादियों में घूमना चाहते हैं, तो अप्रैल में धर्मशाला आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां के बर्फीले पहाड़ और शांत वातावरण आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे.

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)

औली बर्फ और स्कीइंग के शौकीनों के लिए जन्नत है. यह जगह साल भर बर्फ की चादर ओढ़े रहती है और देश के बेहतरीन स्की रिसॉर्ट्स में गिनी जाती है. अप्रैल में भी यहां बर्फ का भरपूर आनंद लिया जा सकता है.

औली (उत्तराखंड)

कनाताल एक शांत और सुंदर जगह है, जहां की वादियां और ताजा वातावरण किसी भी पर्यटक को मोह लेते हैं. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य अप्रैल में भी आपको ठंडक और सुकून का अनुभव देगा.

कनाताल (उत्तराखंड)

नाथुला पास गंगटोक से लगभग तीन घंटे की दूरी पर स्थित है. एक ओर बहती नदी और दूसरी ओर बर्फ से ढके पहाड़ इस जगह को बेहद रोमांचक बनाते हैं.

नाथुला पास (सिक्किम)