सरकारी फैसले के बाद 10 फीसदी टूटा यह शेयर

18 Oct 2024

 Tejas Chaturvedi

इस स्टॉक का नाम Indraprastha Gas Ltd है.

क्या है स्टॉक का नाम?

Indraprastha Gas फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक) NSE पर 10 फीसदी गिरावट के साथ 450 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

स्टॉक का करेंट प्राइस

इस शेयर ने 1 साल में 7 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है

1 साल में कितना रिटर्न दिया?

 दरअसल, सरकार ने गैस कंपनियों को घरेलू प्राकृतिक गैस आवंटन में 20 फीसदी की कटौती करके लगभग 50 फीसदी कर दिया है. जिसका असर गैस कंपनियों के मुनाफे पर सीधा पड़ सकता है.

क्यों टूटा शेयर?

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक  तक 35,308 करोड़ रुपये है.

कंपनी का फंडामेंटल

कंपनी अपने बुक वैल्यू के 3.67 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी का फंडामेंटल

इसका पीई रेशियो 18.16 है.

कंपनी का फंडामेंटल

IGL राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शहरी गैस वितरण के व्यवसाय में है.

क्या करती है कंपनी?