23 Oct 2024
Pradyumn Thakur
भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. कोविड जैसे महामारी के दौरान भारत न केवल मजबूती से खड़ा रहा बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की.
ऐसे में आईएमएफ ने कहा कि भारत की GDP की वृद्धि दर 2023 में 8.2 फीसदी से घटकर 2024 में 7 प्रतिशत पर आने का अनुमान है.
2025 में घटकर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. चीन की अर्थव्यवस्था साल 2024 में 4.8% और 2025 में 4.5% बढ़ने की उम्मीद है.
विश्व बैंक ने भारत के विकास अनुमान को 6.6% रखा है. वहीं आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 में 7.2% विकास की उम्मीद जताई है.
कोर इन्फ्लेशन 2022 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 9.4 प्रतिशत की ऊंचाई पर पहुंच गई थी, जिसके बाद यह 2025 के अंत तक गिरकर 3.5 फीसदी तक आ सकती है.
आईएमएफ ने वार्षिक विश्व आर्थिक परिदृश्य में अनुमान लगाया कि वर्ल्ड इकोनॉमिक ग्रोथ 2024 और 2025 में 3.2 प्रतिशत पर स्थिर रहेगी.