07 Apr 2025
Shashank Srivastava
कार के अंदर कुछ एक्सेसरीज सफर मजेदार बना सकते हैं. हम यहां आपको कुछ एक्सेसरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें कार में रखनी चाहिए.
लंबी दूरी के सफर में बॉडी को रिलैक्स करने के लिए नेकरेस्ट पिलो का इस्तेमाल करिए. नेकरेस्ट को 230 रुपए में खरीदा जा सकता है.
कार में पीछे बैठने वालों के लिए फ्रंट सीट पर डाइनिंग ट्रे फिक्स कर सकते हैं. ट्रे में पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक कैन के साथ खाने की चीज भी रख सकते हैं. इसे 200 रुपए में खरीद सकते हैं.
कार में ट्यूबलेस टायर होने से कई बार हवा कम होने का पता नहीं चलता. हवा चेक करने के लिए ऑटो टायर प्रेशर गेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत 100 रुपए के करीब है.
कार के मैट पर अक्सर डस्ट या छोटी चीजें चिपक जाती हैं जिसकी सफाई के लिए कार वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत 249 रुपए के करीब है.
घर के बाहर लंबे समय तक खड़ी रहने से कार के शीशे पर धूल चिपक जाती है. सभी तरफ के शीशे साफ करने के लिए ग्लास स्क्रैप क्लीनर को लिया जा सकता है. इसकी कीमत 90 रुपए के करीब है
कार में मोबाइल होल्डर रखने से आप फोन के साथ सड़क पर भी देख सकेंगे. नेविगेशन का यूज करते समय आपको आसानी होगी. मोबाइल होल्डर की कीमत 100 रुपए के करीब है.