आप भी करने वाले हैं बाली ट्रिप, जानें यहां से जुड़ी जरूरी बातें

21 Apr 2025

Satish Vishwakarma

Island of the Gods 

Island of the Gods कहे जाने वाला Bali सिर्फ एक जगह नहीं, एक अनुभव है. यहां हर कोने में spirituality, सुंदरता और संस्कार बसे हैं. ऐसे में अगर आप पहली बार जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.

Balinese लोग बहुत शांत स्वभाव वाले होते हैं. एक मुस्कान, “Terima Kasih” (Thank You) और हल्का सा सिर झुकाना  इनसे बहुत फर्क पड़ता है.  

हमेशा नम्र और विनम्र बनें 

धर्म और रीति-रिवाज का सम्मान करें. हर जगह पूजा, मंदिर और उत्सव मिलेंगे. मंदिर में जाते वक्त सरॉन्ग और सैश पहनना जरूरी है. साथ ही कभी धार्मिक मूर्तियों पर न चढ़ें और पूजा के समय फोटो न लें.   

दाएं हाथ से चीजें दें-ले 

बाली बहुत सुंदर है, लेकिन हर चीज Insta के लिए नहीं है. पूजा या किसी की तस्वीर लेने से पहले पूछ लें. कुछ पल सिर्फ जीने के लिए होते हैं, शेयर करने के लिए नहीं. 

हर पल सोशल मीडिया पर मत डालो  

यहां सब कुछ "Bali Time" पर चलता है. थोड़ी देरी, अचानक सड़कें बंद सब चलता है. स्थानीय खाना खाओ, बातें सीखो, मस्त रहो.   

मन खुला रखो, बाली टाइम समझो 

Tap water न पिएं बॉटल या फिल्टर्ड पानी ही लें. साथ ही बहुत से होटल फ्री रिफिल भी देते हैं ताकि प्लास्टिक का यूज कम करें.   

पानी पिएं, पर संभल के  

मार्केट में मोल-भाव चलता है, पर प्यार से. इसके लिए आप मुस्कुराएं, थोड़ा कम बोलें, बीच में मिलें. ध्यान दें, चंद रुपयों के लिए लड़ना जरूरी नहीं है.   

मोल-भाव करें, पर इज्जत से  

बाली की खूबसूरती को संभालना सबकी जिम्मेदारी है. प्लास्टिक मत फेंकें, कछुओं या कोरल को मत छुएं. प्रकृति से प्यार ही असली ट्रैवलर की पहचान है.   

प्रकृति की रक्षा करें