17 Oct 2024
Pradyumn Thakur
किसी भी कंपनी के CEO की सैलरी अधिक होती है. ऐसे में साल 2023 में इन कंपनियों के सीईओ को सबसे अधिक सैलरी दी गई.
टीपीजी इंक ने साल 2023 में अपने सीईओ को सालाना वेतन 198 मिलियन डॉलर (करीब 1,482 करोड़ रुपये) दिए. यह एक निवेश कंपनी है जो अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करती है.
कैरलाइल ग्रुप ने साल 2023 में अपने सीईओ को सालाना वेतन 186 मिलियन डॉलर (करीब 1,385 करोड़ रुपये) दिए. Carlyle Group भी एक निवेश कंपनी है जो निजी इक्विटी, रियल एस्टेट में निवेश करती है.
ब्रॉडकॉम के सीईओ का साल 2023 में सालाना वेतन 161 मिलियन डॉलर (करीब 1,200 करोड़ रुपये) है. यह एक सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर कंपनी है.
इस कंपनी ने साल 2023 में अपने सीईओ को सालाना वेतन 151 मिलियन डॉलर (करीब 1,127 करोड़ रुपये) दिए. यह एक साइबर सुरक्षा कंपनी है.
लिफ्ट के सीईओ का सालाना वेतन 78 मिलियन डॉलर (करीब 582 करोड़ रुपये) था, यह एक राइड-शेयरिंग कंपनी है.
एप्पल के सीईओ का 2023 में सालाना वेतन 63 मिलियन डॉलर (करीब 469 करोड़ रुपये) था. यह एक टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है.
नेटफ्लिक्स के सीईओ का साल 2023 में सालाना वेतन 49 मिलियन डॉलर (करीब 365 करोड़ रुपये) था. यह एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी है.