26 March 2025
Pratik Waghmare
भारत में IT में काम करने वालों को औसतन 19 लाख रुपये मिलते हैं और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख. लेकिन बाकी कई देशों की तुलना में कम है. इसलिए कई भारतीय टेक कर्मचारी विदेशों में काम करने जाते हैं.
चीन में आईटी प्रोफेशनल का औसतन पैकेज 50 लाख रुपये का होता है. यह भारत से लगभग 2.5 गुना ज्यादा है.
चीन
अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल का सालाना पैकेज 93 लाख रुपये तक है. इस वजह से ज्यादातर आईटी प्रोफेशनल्स अमेरिका को पसंदीदा डेस्टिनेशन मानते हैं.
अमेरिका
यूनाइडेट किंगडम, खासकर लंदन में आईटी प्रोफेशनल्स बहुत कमाते हैं. उन्हें लंदन में सालाना 1.2 करोड़ का पैकेज मिलता है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.
यूके
जापान में आईटी वालों का औसतन सालाना पैकेज 29.4 लाख रुपये है. ये भारत से ज्यादा है लेकिन वहां रहना काफी महंगा है.
जापान
साउथ कोरिया में सॉफ्टवेयर इंजिनीयर्स का औसतन सालाना पैकेज 30 लाख से 48 लाख रुपये है. यहां का पैकेज भी भारत से ज्यादा है.
साउथ कोरिया
दुबई में तो आईटी प्रोफेशनल्स की चांदनी है. यहां 45 लाख रुपये से 92 लाख रुपये औसतन सालाना पैकेज के रूप में मिलता है. ऊपर से यहां टैक्स कम से कम है.
दुबई
यूरोपियन देश डेनमार्क मेंआईटी प्रोफेशनल का औसतन सालाना पैकेज 66 हजार यूरो है. यह भारतीय करेंसी में लगभग 61,09,950 यानी 61 लाख होगा.
डेनमार्क
यूरोप के एक और देश में सॉफ्टवेयर इंजिनीयर्स का सालाना पैकेज शानदार हैं. यहां औसतन 53 हजार यूरो का पैकेज है जो भारतीय करेंसी में 49,07,217 या 49 लाख रुपये होगा.
नॉर्वे