सितंबर में म्यूचुअल फंड्स ने इन प्रमुख कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली की 

10 Nov 2024

Vinayak singh

सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने आईसीआईसीआई बैंक के लगभग 2.49 करोड़ शेयर बेचे, जिससे कुल शेयरों की संख्या घटकर 162.76 करोड़ हो गई.

आईसीआईसीआई बैंक

भारती एयरटेल के 1.81 करोड़ शेयर म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर तिमाही में बेचे, जिससे शेयरों की संख्या 65.16 करोड़ पर आ गई.

भारती एयरटेल

म्यूचुअल फंड्स ने सन फार्मा के करीब 1.60 करोड़ शेयर बेचे. सितंबर तिमाही में कुल शेयरों की संख्या 29.06 करोड़ रही, जो कि जून तिमाही में 30.67 करोड़ थी.

सन फार्मा

सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने वोडाफोन आइडिया के लगभग 175.05 करोड़ शेयर बेचे, जिससे शेयरों की संख्या बढ़कर 286.09 करोड़ हो गई.

वोडाफोन आइडिया

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के म्यूचुअल फंड्स द्वारा 49.18 लाख शेयर सितंबर तिमाही में बेचे गए, जिससे कुल शेयरों की संख्या 3.14 करोड़ रही.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स

म्यूचुअल फंड्स ने एचडीएफसी बैंक के 1.44 करोड़ शेयर सितंबर तिमाही में बेचे, जिससे कुल शेयरों की संख्या 161.94 करोड़ पर पहुंच गई.

एचडीएफसी बैंक

सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने भारत फोर्ज के करीब 1.34 करोड़ शेयर बेचे, जिससे कुल शेयरों की संख्या 7.66 करोड़ हो गई.

भारत फोर्ज

एनटीपीसी के म्यूचुअल फंड्स ने करीब 4.66 करोड़ शेयर बेचे, जिससे सितंबर तिमाही में कुल शेयरों की संख्या 169.30 करोड़ रही.

एनटीपीसी

सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज के करीब 27.48 लाख शेयर बेचे, जिससे कुल शेयरों की संख्या 1.83 करोड़ हो गई.

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज