रतन टाटा ने इन स्टार्टअप्स में किया था निवेश, आज कंपनियां कर रही हैं अरबों का कारोबार

13 Oct 2024

vinayak singh

रतन टाटा ने पेटीएम में निवेश किया था. डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में यह कंपनी अरबों का कारोबार कर रही है.

Paytm

कैब सर्विस कंपनी ओला में भी रतन टाटा ने निवेश किया था. अब कंपनी ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) के क्षेत्र में भी हाथ आजमा रही है.

Ola

आज लेंसकार्ट एक प्रमुख ब्रांड के रूप में हमारे सामने है. रतन टाटा ने लेंसकार्ट में भी निवेश किया था.

Lenskart

सफाई, मरम्मत और अन्य कई सुविधाएं यह कंपनी पेश करती है. रतन टाटा ने अर्बन कंपनी में भी निवेश किया था.

Urban Company

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आप इस कंपनी से वाकिफ होंगे. रतन टाटा का निवेश इस कंपनी में भी था.

Upstox

ई-कॉमर्स शॉपिंग के लिए कैशबैक और कूपन प्लेटफार्म के रूप में इस कंपनी ने अपनी पहचान बनाई. रतन टाटा का निवेश इस कंपनी में भी था.

CashKaro

मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील में भी रतन टाटा ने निवेश किया था.

Snapdeal

डेटा और सॉफ्टवेयर मुहैया करवाने वाली इस कंपनी में भी रतन टाटा ने निवेश किया था.

Tracxn