09 Jan
SATISH VISHWAKARMA
भारत समेत कई देशों में इनकम टैक्स का भार आम लोगों पर काफी भारी पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है.
खाड़ी देशों में यूएई सबसे अमीर देश है. यहां के नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है, क्योंकि इस देश कि इकोनॉमी ऑयल और टूरिज्म से बेहत स्थिर है.
कुवैत एक बड़ा तेल निर्यात देश है, जिसकी वजह से इस देश की इकोनॉमी में ज्यादा बदलाव नहीं आता है. इसलिए यह देश अपने नागरिकों से टैक्स नहीं वसूलता है.
खाड़ी देश बहरीन भी अपने देश के नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूलता है. इस देश की अर्थव्यवस्था तेल के निर्यात पर निर्भर करती है.
ब्रुनेई के पास भी अकूत तेल का भंडार है. यह देश भी अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूलता है.
ओमान के लोगों को भी अपनी सरकार को इनकम टैक्स नहीं देना होता है. इस देश के पास तेल और गैस दोनों के बड़े भंडार है. जिसके चलते इस देश की इकोनॉमी काफी स्थिर है.
यूरोपिय देश मोनाको अपने देश के नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूलती है.
यूरोपिय का एक छोटा देश नौरु भी अपने देश के नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूलता है.
इन देशों की इकोनॉमी बेहद स्थिर होती है. यहां सरकार अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं वसूलती, क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था दूसरे सोर्स से मजबूत रहती है, जैसे प्राकृतिक संसाधनों की आय या पर्यटन उद्योग.