2 FEB 2025
vivek singh
सरकार ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है. इसके अलावा, 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा, जिससे टैक्सपेयर्स की बचत बढ़ेगी.
13 लाख की इनकम पर 75,000 रुपये टैक्स देना होगा. पहले इस इनकम पर 1,04,000 रुपये का टैक्स बनता था, लेकिन अब 29,000 रुपये की बचत होगी.
15 लाख की इनकम वालों को अब 1,05,000 रुपये टैक्स देना होगा, जबकि पहले 1,40,000 रुपये का टैक्स बनता था. इस बदलाव से 35,000 रुपये की बचत होगी.
20 लाख की इनकम पर अब 2,00,000 रुपये टैक्स लगेगा. पहले इस पर 2,90,000 रुपये का टैक्स था, यानी 90,000 रुपये की सीधी बचत.
25 लाख की इनकम वालों को अब 3,30,000 रुपये टैक्स देना होगा. पहले 4,40,000 रुपये टैक्स लगता था, जिससे 1,10,000 रुपये की टैक्स बचत होगी.
नए टैक्स स्लैब हर 4 लाख रुपये पर लागू होंगे, जिससे टैक्स की गणना आसान होगी. यह बदलाव सभी टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा.
75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन सभी इनकम ग्रुप्स के लिए लागू होगा, जिससे हर करदाता को अतिरिक्त टैक्स बचत का लाभ मिलेगा.
4 लाख से 8 लाख रुपये की इनकम पर केवल 5% टैक्स लगेगा, जिससे निचले मध्यम वर्ग को सीधा फायदा होगा.
8-12 लाख रुपये की इनकम पर 10% और 12-16 लाख रुपये की इनकम पर 15% टैक्स लगेगा, जिससे हाई इनकम वालों की भी बचत होगी.