भारत में कितने परिवारों के पास है अपनी कार, अमेरिका और कनाडा सबसे आगे

30 Sep 2024

Pratik Waghmare

भारत में कुल 7.5% परिवारों के पास ही खुद की कार है. यह बाकी देशों की तुलना में काफी कम है.

भारत

चीन में 23.1% परिवारों के पास खुद की कार है. भारत चीन के मुकाबले काफी पीछे है.

चीन

यूनाइटेड अरब अमीरात में 38.2% परिवारों के पास कार है. ध्यान रहे यहां व्यक्तिगत लोगों की नहीं परिवारों की बात हो रही है.

यूएई (UAE)

हमास के साथ युद्ध में उलझे इजरायल में 65.4% परिवारों के पास अपनी कार है. 

इजरायल

ऑस्ट्रेलिया के 78.2% परिवारों के पास खुद की कार है.

ऑस्ट्रेलिया

जापान में 81.4% परिवारों के पास खुद की कार है. यानी कई लोग जापान में समृद्ध हैं.

जापान

दषिण कोरिया या साउथ कोरिया में 82% परिवारों के पास अपनी कार है.

साउथ कोरिया

यूनाइटेड किंगडम में 84.7% परिवारों के पास खुद की कार है.

यूनाइटेड किंगडम (UK)

यूरोपीय देश जर्मनी में 84.7% परिवारों के पास खुद की कार है.

जर्मनी

कनाडा में 85.1% परिवारों के पास खुद की कार है. 

कनाडा

91.7% अमेरिकी परिवरों के पास अपनी कार है. इससे यह भी समझ आता है कि यहां की अर्थव्यवस्था भी शानदार है.  

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)