26 Sep 2024
DEVESH PANDEY
लॉवी इंस्टीट्यूट की ओर से जारी एशिया पॉवर इंडेक्स 2024 के हिसाब से भारत, चीन के बाद दूसरा सबसे ताकतवर एशियाई देश बन गया है.
इस इंडेक्स में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ, फ्युचर पोटेंशियल और डिप्लोमैटिक इंफ्ल्यूएंस को आधार बनाया गया है.
लॉवी इंस्टीट्यूट के एशिया पॉवर इंडेक्स 2024 में भारत ने 39.1 स्कोर के साथ जापान को पीछे छोड़ लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
एशिया पॉवर इंडेक्स में जापान का स्कोर 38.9 है. वह इस लिस्ट में भारत से नीचे चौथे पायदान पर है.
इस इंडेक्स के हिसाब से यूनाइटेड स्टेट टॉप पर है. उसका स्कोर 81.7 है.