8 NOV 2024
Bankatesh Kumar
भारत एक बहुत ही बड़ा देश है. इसमें 28 राज्य और 8 यूनियन टेरिटरी हैं. इन सभी का खान-पान, बोली, भाषा और पर्व-त्योहार भी अलग-अलग हैं.
देश के अधिकांश राज्यों की अपनी एक राजधानी भी है, जहां से सरकार चलती है. लेकिन कुछ राज्यों की दो-दो राजधानियां हैं.
एक ग्रीष्मकालीन राजधानी तो दूसरी शीतकालीन राजधानी है. मौसम के हिसाब से इन राजधानियों में विधानसभा सत्र चलता है.
महाराष्ट्र की गिनती देश के बड़े राज्यों में होती है.इसकी दो-दो राजधानियां हैं, जिनके नाम हैं मुंबई और नागपुर.नागपुर राज्य की शीतकालीन राजधानी है.
इसी तरह जम्मू और कश्मीर की भी दो राजधानियां हैं. ग्रीष्मकाल राजधानी श्रीनगर और शीतकाल राजधानी जम्मू है.हर साल मई से अक्टूबर तक सभी विधायी बैठकें श्रीनगर में होती हैं.
नवंबर से अप्रैल तक राजधानी जम्मू में हो जाती है. इस बदलाव को दरबार मूव के नाम से भी लोग जानते हैं.
हिमाचल प्रदेश की भी दो राजधानियां धर्मशाला और शिमला हैं.शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी माना जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र में सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी होती है.
इसी तरह उत्तराखंड की भी दो राजधानियां हैं, देहरादून और गेरसैंड़.वहीं, कर्नाटक की दो राजधानियां बेंगलुरु और बेलगाम हैं.
इसके अलावा तरह लद्दाख की भी दो राजधानियां हैं लेह और कारगिल.