कर्मचारियों के मुफ्त इलाज के लिए भारतीय रेलवे ने जारी किया ये कार्ड, जानें कैसे उठा सकते है लाभ

13 Sep 2024

Pradyumn Thakur

भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को लेकर काफी सजग रहते है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सौगात लेकर आए है.

भारतीय रेलवे की सौगात

भारतीय रेलवे विशिष्ट चिकित्सा पहचान (यूएमआईडी) कार्ड प्रणाली शुरू करने जा रही है. इसकी मदद से रेलवे कर्मचारी यूएमआईडी चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

सेवाओं का लाभ

साथ ही इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि लाभार्थियों को रेलवे पैनल के अस्पतालों के साथ-साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मुफ्त इलाज मिले.

एम्स में मुफ्त इलाज

यूएमआईडी प्रत्येक चिकित्सा लाभार्थी को एक विशिष्ट संख्या के माध्यम से एक विशिष्ट पहचान प्रदान करता है जो एक स्थायी रिकॉर्ड के रूप में कार्य करता है.

यूएमआईडी क्या है?

इसकी मदद से रेलवे अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाता है. भौतिक कार्ड विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में एक विश्वसनीय पहचान उपकरण के रूप में काम करता है.

यूएमआईडी के लाभ

स्मार्ट मेडिकल कार्ड के लिए पंजीकरण और आवेदन करने के लिए उम्मीद नाम के वेबसाईट पर जाना होगा या फिर इस digitalir.in/umid](https://digitalir.in/umid यूआरल के जरिए भी जा सकते है. इसके बाद अपने डिटेल्स भर कर लॉगिन कर लें. 

आवेदन कैसे करें