KL राहुल से कराना है ब्रांड प्रमोशन, जान लीजिए कितना लेते हैं पैसा 

23 Aug 2024

 VIVEK SINGH

केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं उन्हें लखनऊ की टीम एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपए  देती  है

LSG के कप्तान हैं

राहुल को बीसीसीआई ने ए कैटेगरी में रखा है वे 5 करोड़ रुपए सालाना लेते हैं इसके साथ ही मैच फीस भी लेते हैं.

BCCI  देती है इतनी फीस

राहुल क्रिकेट के अलावा  ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक शूट का 10 लाख रुपए चार्ज करते हैं

एक शूट का चार्ज 

अगर आप भी के एल राहुल से ब्रांड प्रमोशन करवाना चाहते है तो आपको भी 10 लाख खर्च  करना पड़ेगा 

अगर आप को करवाना  है प्रमोशन 

राहुल ने  पूमा,रियलमी और भारत पे समेत कई ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन  किए है. इसके लिय वो मोटी फीस लेते हैं 

इनके हैं ब्रांड अम्बेसडर 

केएल राहुल ने बोल्डफिट में  भी निवेश किया और उसके  ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

अच्छे निवेशक हैं 

केएल राहुल की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 101 करोड़ है

इतनी है नेटवर्थ