24 January 2025
SATISH VISHWAKARMA
HSBC हुरुन ग्लोबल इंडियंस लिस्ट के मुताबिक, भारतीय मूल के 226 लीडर्स दुनिया की 200 सबसे बड़ी कंपनियों को चला रहे हैं. इन कंपनियों की कुल वैल्यू 10 ट्रिलियन डॉलर के करीब है.
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. उनकी कंपनी की वैल्यू 3,146 अरब डॉलर है, जो उन्हें दुनिया का सबसे प्रभावशाली कॉर्पोरेट लीडर बनाती है.
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई दूसरे स्थान पर हैं, जबकि यूट्यूब के सीईओ नील मोहन तीसरे स्थान पर हैं. इनके कंपनियों की वैल्यू क्रमशः 2,107 अरब डॉलर और 455 अरब डॉलर है.
सबसे ज्यादा लीडर्स टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं. इनमें 93 कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम कर रही हैं, जहां भारतीय मूल के लीडर्स अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं.
इस लिस्ट में 12 महिला लीडर्स भी शामिल हैं. इनमें लीना नायर (Chanel), नेहा नारखेड़े (Confluent) और अंजलि सूद (Tubi) का नाम प्रमुख है, जिन्होंने अपनी शानदार लीडरशिप से पहचान बनाई है.
इस लिस्ट में शामिल 62 फीसदी लीडर्स ने अपनी पढ़ाई भारत में की है. खासकर IIT मद्रास ने सबसे अधिक 14 लीडर्स दिए हैं, जिससे यह सबसे प्रभावशाली संस्थान साबित हुआ है.
दुनिया में सबसे ज्यादा 37 भारतीय लीडर्स सैन फ्रांसिस्को में बसे हुए हैं. इसके बाद लंदन में 8 और दुबई में 6 सबसे फेमस स्थान हैं.