भारत ने निकाली चीन और अमेरिका की हवा, इस मामले में किया पीछे

27 Aug 2024

satish@vish

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिय़ा में तेजी से बढ़ रही है.

क्या किया, भारत ने

2024 की रैंकिंग में जीडीपी विकास दर के हिसाब से IMF ने अपना रिपोर्ट तैयार किया है. 

किसने तैयार किया रिपोर्ट

IMF की  रिपोर्ट के अनुसार ,भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. 

तेजी से बढ़ रही है भारत की अर्थव्यवस्था 

भारत की अर्थव्यवस्था 2024 में 7% और 2025 में 6.5 % की दर से बढ़ेगी.

क्या है जीडीपी दर 

चीन दुनिया की दूसरी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, जिसकी 2024 में जीडीपी दर 5% और 2025 में 4.5% से बढ़ेगी.

चीन है दुसरे नंबर पर 

इंडोनेशिया 5% की अपेक्षित जीडीपी वृध्दि दर के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.

इंडोनेशिया है तीसरा 

दुनिया की तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यव्थाओं की सूची में तुर्की चौथे नंबर पर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 में तुर्की की अर्थव्यवस्था 2.7% से बढेगी.

तुर्की है चौथे नंबर पर

इस रैंकिंग में रूस पांचवे नंबर पर है. IMF के अनुसार 2024 में रूस की जीडीपी 3.2 % से बढ़ने की उम्मीद है. हांलाकि 2025 में इसके GDP में गिरावट आएगी.

क्या है रूस का हाल 

.तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में अमेरिका 7 वें नंबर पर है. IMF के अनुसार 2024 में अमेरिका की अर्थव्यवस्था 2.6% की दर से बढ़ेगी.

अमेरिका आता है 7 वें नंबर पर