ये हैं भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माताओं के नाम, जानिए कौन-कौन से ब्रांड शामिल हैं

27 Oct 2024

Vinayak singh

भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माताओं में सबसे बड़ा नाम हीरो इलेक्ट्रिक का है. कंपनी वर्तमान में 15 से अधिक विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रिक साइकिलें बनाती है.

Hero Electric

ईमोटरैड उच्च गुणवत्ता की इलेक्ट्रिक साइकिलें बनाने के लिए जानी जाती है. इसके लोकप्रिय मॉडलों में एक्स फैक्टर सीरीज और डिज़ायर रेंज शामिल हैं.

Emotorad

मोटोवोल्ट की स्थापना 2020 में हुई थी. इसके बाद से ही यह भारत में तेजी से उभरती इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांडों में से एक है.

Motovolt

नेक्सजू मोबिलिटी की स्थापना 2015 में हुई थी. यह कंपनी इलेक्ट्रिक साइकिल और ई-स्कूटर बनाती है.

Nexzu Mobility

गीके बाइक भारत के सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माताओं में से एक है. इसकी कई विशेषताएं हैं जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक साइकिलों से अलग बनाती हैं.

Geekay Bikes

भारतीय इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता ट्रूबाइक ने घरेलू बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. नए इनोवेशन के साथ, इसने ई-साइकिल उद्योग में क्रांति ला दी है.

TruBike

एट्रियो इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए जानी जाती है, लेकिन इसकी इलेक्ट्रिक साइकिल भी बहुत प्रसिद्ध है.

E-Trio

गणेश रमेश निबे ने 2021 में इसकी स्थापना की थी. फिलहाल यह भारतीय बाजार में एस1 सीरीज की इलेक्ट्रिक साइकिलें पेश कर रही है.

Nibe Motors

बीइंग ह्यूमन ई-साइकिल ग्रीन टेक्नोलॉजी में अहम योगदान दे रही है. बीइंग ह्यूमन के दो ई-साइकिल मॉडल BH12 और BH27 हैं.

Being Human E-Cycle