27 Oct 2024
Vinayak singh
भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माताओं में सबसे बड़ा नाम हीरो इलेक्ट्रिक का है. कंपनी वर्तमान में 15 से अधिक विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रिक साइकिलें बनाती है.
ईमोटरैड उच्च गुणवत्ता की इलेक्ट्रिक साइकिलें बनाने के लिए जानी जाती है. इसके लोकप्रिय मॉडलों में एक्स फैक्टर सीरीज और डिज़ायर रेंज शामिल हैं.
मोटोवोल्ट की स्थापना 2020 में हुई थी. इसके बाद से ही यह भारत में तेजी से उभरती इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांडों में से एक है.
नेक्सजू मोबिलिटी की स्थापना 2015 में हुई थी. यह कंपनी इलेक्ट्रिक साइकिल और ई-स्कूटर बनाती है.
गीके बाइक भारत के सबसे प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माताओं में से एक है. इसकी कई विशेषताएं हैं जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक साइकिलों से अलग बनाती हैं.
भारतीय इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता ट्रूबाइक ने घरेलू बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. नए इनोवेशन के साथ, इसने ई-साइकिल उद्योग में क्रांति ला दी है.
एट्रियो इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए जानी जाती है, लेकिन इसकी इलेक्ट्रिक साइकिल भी बहुत प्रसिद्ध है.
गणेश रमेश निबे ने 2021 में इसकी स्थापना की थी. फिलहाल यह भारतीय बाजार में एस1 सीरीज की इलेक्ट्रिक साइकिलें पेश कर रही है.
बीइंग ह्यूमन ई-साइकिल ग्रीन टेक्नोलॉजी में अहम योगदान दे रही है. बीइंग ह्यूमन के दो ई-साइकिल मॉडल BH12 और BH27 हैं.