21 Dec
Bankatesh kumar
इंडिगो ने शनिवार को चेन्नई और मलेशिया के पेनांग के लिए दैनिक सीधी उड़ान की शुरुआत की. इसके साथ ही इस एयरलाइनर के लिए 37वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य बन गया.
इंडिगो ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह उड़ान दोनों शहरों के बीच यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करेगी. साथ ही व्यवसाय और यात्रियों दोनों को सुविधाजनक और किफायती विकल्प प्रदान करेगी.
इंडिगो ने कहा कि हम मलेशिया में अपने नेटवर्क का और विस्तार करते हुए चेन्नई से पेनांग के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने से बेहद खुश हैं, जो मलेशिया में हमारा तीसरा गंतव्य है.
पीटीआई के मुताबिक, इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने एक बयान में कहा कि अभी तक इंडियो मलेशिया के कुआलालंपुर और लंगकावी के लिए उड़ान भर रही थी.
लेकिन पेनांग के लिए इन उड़ानों को शामिल करने के साथ, इंडिगो अब भारत के 2 शहरों से मलेशिया के लिए 28 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगा.
इंडिगो के अनुसार, चेन्नई और पेनांग के बीच सीधी उड़ानों के साथ, यात्रियों को एक तेज़, अधिक सुविधाजनक विकल्प दिया जा रहा है, जिससे यात्रा का समय कम हो गया है.
चेन्नई से पेनांग के लिए इंडिगो की उद्घाटन उड़ान (6E1045) को पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और केक काटने के समारोह के साथ चिह्नित किया गया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे.
वहीं, चेन्नई एयरपोर्ट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आज से इंडिगो की फ्लाइट चेन्नई से पेनांग के लिए रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ान भरेगी. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा.
बता दें कि भारत और मलेशिया के बीच व्यापारिक रिश्ते हैं. भारत के लाखों लोग मलेशियो में नौकरी और बिजनेस करते हैं. ऐसे में इंडिगो की उड़ान से इन यात्रियों को काफी फायदा होगा.