Infinix की ये फ्लैगशिप फोन लॉन्च के लिए तैयार, जानें कीमत और फीचर्स

08 Oct 2024

Shashank Srivastava

Infinix मोबाइल का नया मॉडल जीरो फ्लिप को लेकर काफी दिनों से चर्चा गर्म था. इसके लॉन्च होने की तारीख से लेकर इसकी कीमतऔ और फीचर्स को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे.

Infinix Zero Flip

Infinix अपना फ्लैगशिप मॉडल जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इसमें 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले और 3.64 इंच का कवर स्क्रीन भी मौजूद है.

क्या होंगे फीचर्स

Infinix Zero Flip में यूजर को 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी का रैम मिलता है. हालांकि इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए कोई स्लॉट नहीं मिलेगा.

स्टोरेज

ग्राहक को डुअल रियर कैमरा मिलेगा. 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल के लिए और 50 मेगापिक्सल ही अल्ट्रावाइड के लिए. वहीं 50 मेगापिक्सल का फ्रंट का भी फोन में शामिल किया गया है.

कैमरा

Infinix में 4720 mAh की बैटरी मिलेगी. इससे इतर अगर चार्चिंग की बात करें तो यूजर को 70 वाट की चार्चिंग सपोर्ट वाला चार्चजर भी मिलेगा. 

बैटरी

कयासों के लंबे बाजार के बाद कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तारीख बता दी है. Infinix Zero Flip 17 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो जाएगा. वहीं इसकी कीमत 50,000 रुपये होने की उम्मीद है. 

लॉन्चिंग और कीमत