अब WhatsApp स्टेटस पर लगाएं अपने पसंदीदा गाने

27 Mar 2025

Shashank Srivastava

भारत में वाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. मैसेज के अलावा दूसरे मीडिया ट्रांसफर के लिए वाट्सएप का यूज होता है.

वाट्सएप और भारत

यहीं वजह है कि यह मेटा वाली यह कंपनी समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म में नए नए फीचर्स को जोड़ती रहती है.

नया अपडेट

इसी कड़ी में कंपनी अब वाट्सएप में इंस्टाग्राम वाले फीचर्स को जोड़ रही है. जिसके जरिये यूजर इंस्टा स्टोरी में जैसे गाने एड करते हैं, उसी तरह वाट्सएप स्टेटस में भी गाने जोड़ सकते हैं.

वाट्सएप पर इंस्टा फीचर

कंपनी के इस नए अपडेट के तहत यूजर्स को एक म्यूजिक लाइब्रेरी मिलेगी. वहां से वह अपने पसंदीदा गानों का चुनाव कर के स्टेटस लगा सकेंगे.

पसंदीदा गानों का करें चुनाव

इसी के साथ यह फीचर Spotify, Apple Music और दूसरे म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट भी हो सकती है. इसके जरिये यूजर डायरेक्ट गानों को वहां से इस्तेमाल कर सकेंगे.

कैसे करें इंटीग्रेट?

सबसे पहले यूजर को वाट्सएप खोलना है. वहां उन्हें स्टेटस वाले कैटेगरी में जाना होगा. वहां ऐड म्यूजिक और म्यूजिक स्टीकर का ऑप्शन चुनना होगा.

कैसे करें इस्तेमाल?

उसके बाद उन्हें उपलब्ध गानों की सूची में से कोई भी गाना सेलेक्ट कर अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ना होगा. बस, हो गया काम. लगा दें स्टेटस.

लगा दें स्टेटस

यह फीचर्स फिलहाल बीटा वर्जन पर उपलब्ध है जिसे iOS पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

यूजर्स के लिए कब होगा उपलब्ध

इस फीचर के बारे में WABetaInfo ने बताई है. इसके स्टेबल वर्जन पर लॉन्च होने की टाइमलाइन को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है.

WABetaInfo